ह्मारे घर में दादा-दादी या नानी-नाना का महत्व

हम सब के परिवारों के हर एक जन का का बहुत महत्व होता है.

अगर कोई अपने दादा-दादी या नाना-नानी के साथ रहता हो और अगर कभी हम कहीं दूर जातें हैं, या वे कहीं जातें हैं तो घर अचानक ही हंसी-मज़ाक से से अलग सूना हो जाता है.


वे हमारी हर बात को सोच समझकर और फिर निर्णय लेते हैं. हम उनके साथ अपने जीवन की हर परेशानी के बारे में बात कर सकते हैं. वे हम सब के कामों की ज़िम्मेदारी उठाते हैं.


वे हमारे हर काम में हमारी सहायता करते हैं. वे हमें अपने अनुभव से राह सुझाते हैं. वे हम सब से बहुत प्रेम करे हैं.

Comments